जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र लोहाली में विधायक ने मोटर मार्ग की सौगात दी

बेतालघाट/ नैनीताल।  जिले दूरस्थ बेटलघाट ब्लॉक के गांव लोहाली चमडिया मोटर मार्ग का लोकार्पण विधायक संजीव आर्या व राज्य मंत्री पी सी गोरखा के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया किया गया। और क्षेत्रवासियो को मोटर मार्ग की सौगात दी।

इस दौरान उनके द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण के साथ साथ एक निजी कार्यक्रम में भी शिरकत जहां पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याये सुनी और तत्काल समाधान का आश्वासन दिया। लोहाली के ग्रामीणों के अनुरोध पर विधायक संजीव आर्या ने सुगाड मुख्य मार्ग से अनुसूचित जाति बस्ती तक मोटर मार्ग निर्माण के लिए 2.5 लाख व रूप सिंह धूरा से आटा बृता लोहाली मोटर मार्ग के लिए 5 लाख की धनराशि स्वीकृत की। तितोली में ज़न मिलन कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विधायक संजीव आर्य राज्य मंत्री गोरखा का जोरदार स्वागत किया। तितोली के ग्रामीणों की मांग पर विधायक संजीव आर्या ने ग्रामीणों को शीघ्र मोटर मार्ग का आश्वासन दिया l स्थानीय कृषकों को मोटर मार्ग निर्माण में हुवे नुकसान व फलदार वृक्षों को आपदा में हुवे नुकसान पर उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों व जिला उद्यान अधिकारी भावना जोशी को शीघ्र मुवावजा दिलाने के निर्देश दिये। धारी गाँव में विधायक संजीव आर्या ने अग्नि पिढित परिवार से मिल शीघ्र मुख्यमंत्री राहत कोष से उचित मुवावजा दिलाये जाने का आश्वासन दिया। राज्य मंत्री गोरखा ने केन्द्र व राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से समझाया और कहा कि प्रत्येक परिवार इन योजनाओं का लाभ उठाये।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रमेश सुयाल, जिला पंचायत सदस्य अंकित शाह, प्रधान एस लाल, केदार लाल, विधायक प्रतिनिधि खुशाल हाल्सी, रोहित अग्रवाल, प्रेम नाथ गोस्वामी, बबलू उप्रेती, जिला पंचायत प्रतिनिधि एन के आर्या, महेन्द्र कुमार, राजू बिष्ट, आनंद सिंह, विक्रम सिंह, शहीद गांव के दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *