परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने किया ध्वजारोहण, पुलिस की 6 टोलियों ने भव्य परेड की आयोजित

नैनीताल। राष्ट्र का 72 वां गणतंत्र दिवस आज सम्पूर्ण जिले में अकीदत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारत माता की जय, गणतंत्र दिवस अमर रहे तथा महात्मा गांधी अमर रहे के उद्घोष के साथ प्रभात फेरियों का आयोजन किया गया।

सरोवर नगरी में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की धूम रही। स्कूलों व सरकारी इमारतों में ध्वजारोहण कर नारे लगाए गए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नैनीताल के मल्लीताल
डीएसए मैदान में आयोजित पुलिस परेड में ताकत, शौर्य व अनुसाशन का प्रदर्शन किया गया। परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने ध्वजारोहण करने साथ परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों को सम्मनित किया।

परेड में मुख्य कमांडर सीओ विजय थापा, कोतवाल अशोक कुमार, लाइन सूबेदार जहीर अहमद समेत पुलिस की 6 टोलियों में 120 जवानों जिनमें पुलिस, पीएससी, महिला पीएसी, फायर ब्रिगेड, ट्रैफिक पुलिस की टोली व एनसीसी कैडेट द्वारा आकर्षण परेड कर देश की आन बान के लिए मर मिटने का संदेश दिया। फायर ब्रिगेड द्वारा पानी की बौछारों से तिरंगा बनाया गया तो स्वान द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस दौरान मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए गौरव का दिन है और आजादी के बाद से हम इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। कहा कि भारत का रुतबा दुनिया मे बढ़ रहा है। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने उत्तराखंड को तरक्की की राह दिखाई है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कुमाऊँ कमिश्नर अरविंद ह्यांकी, कुमाऊँ आईजी अजय रौतेला, डीएम सविन बंसल, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी, विधायक संजीव आर्य, मण्डल अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, केएमवीएन के निर्देशक कुंदन बिष्ट, राज्यमंत्री पिसी गोरखा समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *