नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक अधिवक्ता के घर से महिला द्वारा चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर विभन्न धाराओं पर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल मकानपुरा क्षेत्र में अधिवक्ता भगवत मेहरा के घर से महिला द्वारा पांच हजार रुपये की चोरी की गई है। जिस पर अधिवक्ता ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी है। अधिवक्ता ने बताया कि महिला उनके घर मे काम करती है। कहा कि उन्होंने घर में 24 हजार रुपये नकद रखे थे। जब उन्होंने पैसे देखे तो उसमें पांच हजार रुपये कम थे। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि पांच हजार रुपये घर मे काम करने वाली महिला ने अपने पर्स में रखे है।

जिसके बाद अधिवक्ता ने महिला द्वारा चोरी करने की सूचना मल्लीताल कोतवाली में दी। जिसके बाद मल्लीताल पुलिस मौके पर पहुचीं और जांच शुरू कर दी। अधिवक्ता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 व 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिस पर मल्लीताल कोतवाल ने बताया कि प्रकरण में जांच शुरू कर दी गई है तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।