गुंजन मेहरा
नैनीताल- नैनीताल के निकटवर्ती क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी को शाहजहांपुर निवासी युवक ने खुद को कुँवारा बताकर किशोरी को शादी का झांसा दिया और शारीरिक शोषण किया। जिस पर किशोरी ने तल्लीताल थाने पर शिकायत दर्ज की जिसके आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नगर के समीपवर्ती क्षेत्र में रहने वाली किशोरी ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी जान पहचान शाहजहांपुर निवासी युवक से अप्रैल 2020 में सोशल मीडिया पर फ़ेसबुक जरिए हुई थी। जिसके बाद दोनों की मैसेंजर के जरिए बातचीत होने लगी। इस बीच शाहजहापुर निवासी रवि शर्मा में किशोरी से मिलने की बात कही साथ ही उसे पसंद करते खुद को कुँवारा बताकर किशोरी से शादी करने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद किशोरी उससे मिलने के लिए राजी हो गई।

किशोरी के अनुसार उसकी और रवि की मुलाकात नैनीताल में हुई जिसके बाद युवक द्वारा लगातार शादी की बात कहते हुए युवक ने किशोरी का नैनीताल में शाररिक शोषण किया। युवक के नैनीताल से जाने के बाद जब किशोरी ने युवक को संपर्क करने के कोशिश की तो युवक ने धीरे धीरे उससे बात करना बंद कर दिया।
इस बीच युवक की पत्नी के हाथ युवक का फ़ेसबुक मैसेंजर लग गया। युवक व किशोरी के मैसेज पढ़ वह दंग वह रह गई। जिस पर युवक की पत्नी ने किशोरी से सम्पर्क कर किशोरी को युवक के शादीशुदा होने व उसकी एक बेटी होने की बात बताई। जिस पर किशोरी का बुरी तरह से दिल टूट गया। और किशोरी ने युवक को सबक सिखाने की ठान ली।
इधर बृहस्पतिवार को किशोरी व युवक की पत्नी ने तल्लीताल थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए कर्रवाही की मांग की।
तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि किशोरी की तहरीर के आधार पर शाहजहांपुर निवासी रवि शर्मा पर आईपीसी की धारा 376 व 3/4 पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच मल्लीताल पुलिस को सौंप दी गई है।