नैनीताल। अपने निजी दौरे पर नैनीताल पहुँचे मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि इस वर्ष कोविड 19 के खतरे को देखते हुए आगामी कुंभ मेले की अवधि को कम की गई है। साथ ही लॉकडाउन के दौरान घर लौटे प्रवासियों के वापस जाने पर कहा कि यदि कोई प्रवासी अपनी बेहतरी के लिए राज्य से बाहर जा रहा है तो वह गलत नही है। यदि कोई मजबूरी के चलते राज्य से बाहर पलायन कर रहा तो दुखद है।
उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड अस्पताल के लिए 2 हज़ार के बैड की व्यवस्था की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में होम स्टे को बढ़ावा देंने के लिए वीर गढ़वाली योजनाओं के तहत युवाओं को लोन की सुविधा दी गई गई। जिसके चलते युवा अपने क्षेत्र में ही रहकर सुविधा के अनुसार कार्य कर सकते है। साथ ही उन्होंने बताया कि कोविड के चलते राज्य 4 हज़ार करोड़ का नुकसान झेल रही है। इस पर सुधार के लिए सरकार से ऋण की मांग की जा रही है। बताया कि केन्द्र द्वारा जीडीपी का 2 फीसदी लोन राज्य को दिया जा सकता है।