हल्द्वानी. पुलिस ने जय गुरु ज्वेलर्स स्वामी से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में खुलासा करते हुए 2 महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य अभियुक्त सितारगंज जेल में बंद है, पुलिस जांच में यह भी बड़ा खुलासा हुआ है कि रंगदारी मांगने वाला मुख्य मास्टरमाइंड सितारगंज जेल में बंद था और जेल के अंदर से ही रंगदारी का फोन किया है, लिहाजा जेल की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हुए हैं, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि जेल में बंद हत्या के आरोप में सजा काट रहा राहुल राठौर ने 50लाख की फिरौती के लिए फोन किया था और जिस मोबाइल और सिम से फोन किया गया उसे जेल के अंदर ही नष्ट कर दिया गया और जेल तक सिम पहुंचाने में मदद करने वाले 2 महिलाओं सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मुख्य आरोपी को रिमांड में लेने की तैयारी चल रही है, गौरतलब है कि 1 फरवरी को हल्द्वानी के जय गुरु ज्वेलर्स शोरूम की स्वामी रीता खंडेलवाल के पास 50लाख की फिरौती के लिए फोन आया था और फिरौती न देने पर स्वामी और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी गई ।