नैनीताल। नैनीताल में गुजरात सूरत से घूमने आए एक युवक पर्यटक गरमपानी से झुलस गया जिसको बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है और उपचार चल रहा है।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार हिरन पटेल पुत्र रमेश पटेल (34) निवासी गुजरात सूरत से नैनीताल घूमने आए थे। जो नैनीताल के एक होटल में रुके हुए थे। उन्होंने करीब 9 बजे नहाने के लिए गिजर ऑन किया था और वह नहाने के लिए बाथरूम गए जहां पर पैर फिसलने से गिरकर बेहोश हो गए इस दौरान गर्म पानी का नल खुला रहा गया और पानी ओवरफ्लो होकर उन पर गिरता गया। जिसके बाद आनन फानन में होटलकर्मियों द्वारा उन्हें बीडी पांडे अस्पताल लाया गया।

अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ प्रखर गंगोला ने बताया कि हिरन पटेल पर गर्म पानी गिरने से उनका मुंह व छाती करीब 30 प्रतिशत तक जल चुका है। उनकी ड्रेसिंग कर व एंटीबायोटिक दवा के साथ उपचार कर अस्पताल में भर्ती कर दिया है।