आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने आत्मदाह का किया प्रयास

नैनीताल। नगर पालिका में कार्यरत आउटसोर्सिंग वाहन चालकों को बिना किसी कारण निकालने पर पीड़ित पवन पुत्र भगवत, सौरभ पुत्र राजू द्वारा केरोसिन डालकर आग लगाने का प्रयास किया गया जिससे शहर में सनसनी फैल गई। मौके पर पहले से सतर्क एलआईयू की टीम ने बीच बचाव कर निकाले गए दोनो कर्मचारियों के आत्मदाह के प्रयास को विफल किया।

घटनास्थल पर कोतवाल अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे दोनों निकाले आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को पकड़कर कोतवाली ले आई और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। इसी बीच पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी से समाज के सरपंच द्वारा नौकरी पर रखने को लेकर वार्ता जारी थी।  दोनों निकालें आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के आत्मदाह  प्रयास  पर पालिका अध्यक्ष नेगी द्वारा दोनों  कर्मचारियों को डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करने के लिए स्थान पर लगाने के आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत  हुआ। निकाले कर्मचारियों को नौकरी पर वापस रखने के आदेश संबंधित विभाग अधिकारी को दे दिए है। पुलिस ने दोनों निकाले गया आउटसोर्सिंग पालिका कर्मचारियों पर आत्मदाह करने धारा 151 पर मुकदमा दर्ज कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया।

दोनों आउटसोर्सिंग निकालें कर्मचारियों को निकालने का मामला पिछले 13 महीने से चल रहा है 31 दिसंबर को भी इनके द्वारा आत्मदाह की चेतावनी दी गई थी लेकिन पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी से वार्ता के बाद 10 दिन में किसी भी स्थान पर नौकरी देने पर सहमति बन गई थी। एक महीना से ऊपर गुजरने के बाद भी जब इन दोनों को नौकरी नहीं मिली तो इनके सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने पिछले हफ्ते आज 6 फरवरी 1:00 बजे पालिका प्रांगण में आत्मदाह करने की चेतावनी दे रखी थी। इनकी चेतावनी को देखते हुए देव भूमि सफाई कर्मचारी संगठन और बाल्मीकि समाज के सरपंच और पालिका अध्यक्ष के बीच कार्यालय में वार्ता चल रही थी तभी दोनों आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने आत्मदाह का प्रयास किया। जो कार्य आज पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी द्वारा किया गया अगर समय रहते यह पहले कर दिया जाता तो स्थिति यहां आत्मदाह तक नहीं पहुंचती ना यह घटना घटती भले ही आउटसोर्सिंग कर्मचारी पालिका कर्मचारी नहीं है लेकिन पालिका में ही कार्यरत थे जिन्हें आज दोबारा नौकरी पर आउटसोर्सिंग पर ही वापस लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *