एक ही परिवार में टूटा दो दुःखो का पहाड़

नैनीताल। बेटा आईसीयू में भर्ती, घर में लगी आग समान खाक एक ही परिवार में टूटा दो दुखों का पहाड़।मुख्यालय के समीपवर्ती क्षेत्र पाइंस में दोपहर दो बजे एक घर में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिसमें सिलेंडर को बचाने के दौरान घर की बुजुर्ग महिला आग से झुलस गई।

बता दे कि नैनीताल मुख्यालय से करीबन 5 किमी दूर पाइंस शमशान घाट के समीप स्थित मकान में रहने वाली बचुली देवी के घर में शार्ट सर्किट के होने से घर में रखे कपड़ो में आग लग गई। इस दौरान लोगों की प्रतिक्रिया देने से पहले आग ने विकराल रूप ले लिया औऱ पूरे घर मे फैल गई। कोई बड़ा हादसा न हो इसलिए घर की बुजुर्ग महिला ने सिलेंडर को घर से बाहर निकाला इस दौरान बुजुर्ग आग से महिला झुलस गई।

राहगीरों द्वारा घर में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलने पर अग्निशमन के कर्मी मोके पर पहुंचे। अग्निशमन कर्मियों व पुलिस ने कड़ी मसकक्द के बाद आग पर काबू पाया गया।

बचुली देवी ने बताया कि आग लगने से उनका घर मे रखा जरूरी सामान व 50 हज़ार की नगदी जलकर राख हो गई। महिला ने बताया कि बीते दिन किसी हादसे के चलते उनका बेटा दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जो हलद्वानी में आईसीयू में भर्ती है वही शनिवार को उनके घर मे आग लग गई। जहां वह अपने पोते के साथ रह रही थी।

इस दौरान तल्लीताल एसआई दीपक बिष्ट,आनंद सिंह बिष्ट,कृपाल सिंह,कुलजीत कुमार,उमेश कुमार,मनोज भट्ट,गोपाल सिंह,नीरज कुमार,अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *