नैनीताल। नैनीताल घूमने आई एक महिला ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई। महिला के शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौप दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार अलीपुर कोलकाता निवासी शिल्पा टिम्बरवाल (42) गुरुवार को अपने पति अभिषेक टिम्बरवाल व बेटी माता पिता बहन के साथ नैनीताल घूमने आईं थी और नैनीताल के एक होटल में रुके हुए थे।
शुक्रवार की देर रात अचानक शिल्पा की तबियत बिगड़ गई। जिस कारण वह अपने पति व परिवार वालो के साथ होटल के रेस्टोरेंट में खाना खाने नही गई। जब पति अभिषेक के कहने पर होटलकर्मी द्वारा खाना कमरे में पहुँचाया गया तो युवती ने दरवाजा नहीं खोला। जिस पर परिजनों द्वारा दूसरी चाबी से कमरे का दरवाजा खोला गया। परिजनों ने कमरे के अंदर देखा तो महिला बाथरूम के पास गिरी हुई थी। परिजनों व होटल कर्मियों ने आनन फानन में महिला को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉ. शीतांशु शर्मा ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।