नैनीताल। नैनीताल में भी साइबर क्राइम अपने तेजी से पैर पसार रहा है। अब और अधिवक्ता की फेसबुक आईडी हैक कर और फर्जी आईडी बनाकर लोगों को मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। रविवार को कोतवाली पहुंचकर पीड़ित अधिवक्ता ने मामला दर्ज करा कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रविवार को नगर के मल्लीताल क्षेत्र बिठौरिया कम्पाउंड निवासी मनोज कुमार ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर देते हुए कहा कि किसी अज्ञात द्वारा उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है। इसकी जानकारी उन्हें उनके दोस्तों से मिली जब फर्जी आईडी कर मैसेंजर से उनके साथियों को मैसेज आने लगे। अज्ञात द्वारा मैसेज कर दिक्कतें बताते हुए सहायता की मांग की जा रही है। अधिवक्ता मनोज को इस बात का पता चलते ही उन्होंने अपने साथियों से फर्जी आईडी को ब्लॉक करने के लिए कहा। और इस फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले के झांसे में ना आए अपने साथियों को चौकन्ना कर दिया है।
कोतवाली के उपनिरीक्षक हरीश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।