भीमताल रोड में स्थिति गोलुधार के निकट पुल की रेलिंग टूटने से दो पहिया व चार पहिंया वाहनों में खतरा मंडरा रहा है। यहां से गुजरने वाले वाहन कभी भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं। लेकिन विभाग की नींद नही खुल रही है।

बता दें कि बीते एक दो महीनों से गोलुधार के निकट की पुल टूटी हुई है। लेकिन विभाग द्वारा अब तक कोई सुध नही ली गई है। जिससे वाहनों पर खतरा मंडरा रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में वाहनों की आजावाही में सबसे बड़ा खतरा वाहनों का खाई में गिरने का रहता है। इससे बचाव के लिए सड़कों के किनारे पैराफिट या रेलिंग बनाए जाते हैं। जब यह रेलिंग या पैराफिट टूट जाते हैं तो विभाग द्वारा इन्हें अनदेखा किया जाता है। जिस कारण कई बार बड़ी दुर्घटना हो जाती है और कई लोगो की जान चली जाती है। भीमताल रोड पर गोलुधार पर स्थित पुल की रेलिंग कई महीनों से टूटी पड़ी है लेकिन विभाग द्वारा इसे दुरुस्त नही किया गया है जिसे देख लग रहा है कि विभाग कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा हो। विभाग की इस लापरवाही का खामियाजा कभी भी आम जनता को उठाना पड़ सकता है। जिस कारण स्थानीय लोगो मे काफी रोष है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द इस टूटी हुई रैलिंग को ठीक करने की मांग की हैं।