नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र मे प्राधिकरण ने अवैध सीलबंद निर्माण को किया दुबारा सील कर ध्वस्तीकरण के दिए आदेश।
नैनीताल- नगर के मल्लीताल क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाते हुए हो रहे अवैध निर्माणों पर ध्वस्त करने के आदेश जारी किए थे लेकिन लोगों द्वारा बावजूद इसके अवैध निर्माण किए जा रहे हैं वहीं एलडीए द्वारा सील किए जा चुके निर्माण कार्य को बिना अनुमति के दोबारा से शुरू किये जाने पर सोमवार को सूचना मिलने के बाद प्राधिकरण की टीम ने मल्लीताल क्षेत्र में दो अवैध सीलबंद मकानों को दोबारा से सील कर दिया।

प्राधिकरण के अवर अभियंता कमल जोशी के नेतृत्व में पूर्व में प्राधिकरण टीम ने बैरम विला कंपाउंड व मेंविला कंपाउंड में मुनीब व वीरपाल द्वारा अवैध रूप से भूतल में निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे प्राधिकरण के द्वारा इन दोनों अवैध निर्माणों को पूर्व में सील कर दिया गया था और दोनो व्यक्तीयो के खिलाफ चालानी कार्रवाही की थी जिसके बावजूद भी दोनो नही माने और कार्य को नही रोका जिसके बाद प्राधिकरण ने दोनों के निर्माण कार्य को एक बार फिर सीलबंद कर दिया है तथा इसके बाद प्राधिकरण ने दोनों अभियंताओं को निर्माण कार्यो को ध्वस्तीकरण के आदेश दिए है और कहा कि जल्द ही दोनो के निर्माण कार्यो को ध्वस्त कर दिया जाएगा।