नैनीताल। आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए आम आदमी पार्टी ने राजकीय अतिथि सभागार नैनीताल में सोमवार को बैठक का आयोजन किया । जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष नैनीताल बसन्त कुमार रहें।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि वर्तमान में राज्य में कांग्रेस पार्टी का कोई जनाधार नहीं रह गया है इसलिए हमें सिर्फ सत्ताधारी पार्टी भाजपा से संघर्ष करना है तथा इसके साथ ही उत्तराखण्ड में 2022 तक आम आदमी पार्टी का वर्चस्व बढ़ाना है और 45 दिनों के अंदर पार्टी के एक लाख सक्रिय कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य रखा गया है जो कि 1 फरवरी से शुरू हो चुका है जिससे आम आदमी पार्टी का विस्तार होगा।

वही प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुमका ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब भाजपा का मोदी मैजिक खत्म हो चुका है और अब दिशा आंदोलन के आंधी में भाजपा का टिक पाना मुश्किल है। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में आप का सत्ता में आना तय है
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुमका, नगर अध्यक्ष शाकिर अली व कुमाऊं प्रभारी विजय फुलारा आदि लोग मौजूद रहे।