नैनीताल- नगर के वाल्मीकि सभा ले चुनाव परिणाम देर शाम को शान्ति के साथ सम्पन्न हो गए। चुनाव में 1392 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वाल्मीकि सभा के चुनाव में गिरीश ने अध्यक्ष पद पर व दिनेश कटियार ने महासचिव पद पर जीत हासिल की। वही राजू लाल ने उपाध्यक्ष पर पर तो उपसचिव पद पर रोहित कैसले बाजी मारी। इस दौरान मतदाओं की खासा भीड़ देखने को मिली। मतदाताओं की भारी संख्या को देखते चुनाव अधिकारोंओ द्वारा सुबह 8 बजे से देर शाम तक चले। इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकरी अमित सहदेव ने बताया कि देर रात मतगणना शुरू कर दी जिसके बाद देर रात चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए।
चुनाव अधिकारी अमित सहदेव ने बताया कि चुनावी परिणाम के बाद अध्यक्ष पद पर गिरीश भैया को 688,मनोज कुमार को 517,कमल कटियार को 138 वोट मिले जबकि चुनाव में 49 मत निरस्त हुए।
वही उपाध्यक्ष पद पर राजू लाल को 651,महेश कुमार को497 व बलवीर बाल्मीकि को 174 वोट मिले। वही महासचिव पद पर दिनेश कटियार को 781 व राहुल पुजारा को 559 वोट मिले।
वही उपसचिव पद में रोहित कैसले को 421 व अभिषेक मुलगनिय को 366 अश्वनी पारछै को 236 आशीष कटियार को 180 व वीरेंद्र कुमार को 108 वोट मिले।

वाल्मीकि सभा के चुनाव के चलते सुबह से ही मतदाताओं व प्रत्याशियों के समर्थकों की नागरनपालिक प्रांगण में खासा भीड़ देखने को मिली। इस दौरान चुनाव कमेटी ने चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियों को पूरा किया जिसके बाद चुनाव पर्यवेक्षक सुनील खोलिया की देखरेख में सुबह 8 बझे से चुनाव की प्रकिया को शुरू कर दिया गया। जिसमें धीरे धीरे मतदाताओं की संख्या में इजाफा होने लगा। इस दौरान पुलिस बल भारी संख्या में तैनात रहा जिसके साथ ही देर शाम चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग स्व सम्पन्न किया गया। देर शाम चुनाव में 13 प्रत्याशियों के लिए 1392 लोगो ने आने मत का प्रयोग किया। मतगणना के आधे घंटे बाद चुनाव कमेटी मतगणना में जुट गई। करीब कुछ घंटों बाद चुनाव कमेटी ने मतगणना के परिणाम घोषित कर दिए।
देर रात करीबन 11 बजे निकले चुनावी परिणाम घोषित होने बाद विजय प्रत्याशीयों ने जीत की खुशी में नगर में सभी को मिठाई बांटकर खुसी हासिल की।ओर ढोल नगाड़ों के साथ अपनी।खुशी जाहिर की इस दौरान पुलिस बल भारी संख्या में तैनात रहा।