नैनीताल। नगर में टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण के दूसरे दिन मंगलवार को आईजी कुमाऊँ अजय रौतेला समेत 150 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।

बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि सोमवार को नैनीताल में पुलिस लाइन व बीडी पांडे में अस्पताल में पुलिस कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में आईजी अजय रौतेला समेत 90 व बीडी पांडे अस्पताल में 60 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। टीम पूरे दिन टीकाकरण अभियान में जुटी रही। बिना किसी रुकावट के 150 लोगों का सफलता पूर्वक टीकाकरण किया गया।