विभाग का पूर्वानुमान, मैदानी क्षेत्रों में 14 फरवरी तक मौसम साफ
( वीना पाठक, शिमला)
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, लाहुल स्पीति, कुल्लू, मनाली व जिला शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मंगलवार को कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होगी। मौसम विभाग द्वारा राज्य के इन क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया है। दूसरी तरफ मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 14 फरवरी तक मौसम साफ बना रहेगा। 10 फरवरी से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी मौसम शुष्क बना रहेगा। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में सोमवार को मौसम साफ बना रहा। दिन के समय धूप खिली रही, जिससे अधिकतम तापमान में फिर से बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है।
अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री का उछाल दर्ज किया गया है। भुंतर, कल्पा, सोलन व डलहौजी के तापमान में सबसे ज्यादा तीन डिग्री का इजाफा रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान में भी एक से पांच डिग्री तक का इजाफा रिकॉर्ड किया गया है। मौजूदा समय में कल्पा व केलांग का पारा माइनस डिग्री में चल रहा है। रात को यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मंगलवार को बारिश-बर्फबारी होगी, जबकि शेष हिमाचल में मौसम साफ बना रहेगा।
👉आज दिनांक 9 फरवरी 2021 को एस टी पी कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन सम्बंधित सीटू और वाटर सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट वर्करज यूनियन गुम्मा संबंधित सीटू द्वारा शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया और दोनों यूनियनों ने अपनी अपनी समस्यांए मुख्य नियोक्ता के समक्ष रखी।
जिसमें एसटीपी यूनियन के मजदूरों की लोकडाउन अवधि की सैलरी है जो मजदूर अचानक ट्रांसपोर्टेशन के न चलने के कारण दूर दराज के इलाकों में फंस गए थे। ईपीएफ की बहुत सारी त्रुटियां हैं, जिसमे एक ही यूएन पर दो मजदूरों का ईपीएफ का पैसा डाल दिया गया है, जिसके कारण मजदूर अपना पैसा नही निकाल पा रहा है और कुछ मजदूरों का बकाया वेतन भी जमा करवाने को है। सिवरमेन श्रेणी की सैलरी में वर्ष 2018 से कोई वृद्धि नही की गई है। वर्ष 2018 से लेब केमिस्ट और इलेक्ट्रिशियन की सैलरी भी कम कर दी गई जो गैर कानूनी है। इसके लालपानी प्लांट में दो मजदूरों को मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है और रूम रेंट के नाम पर दो हजार रुपये प्रति माह काटे जा रहे है जो सरेआम तानाशाही की जा रही हैं।
👉वाटर सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट वर्करज यूनियन गुम्मा का 2018 और 2019 का बकाया एरियर अभी तक नही दिया जा रहा है। इसके अलावा आईकार्ड, ईएसआई, छुटियों का कानून भी लागू नही किया जा रहा है और एक ही मजदूर से कई श्रेणियों का काम लिया जा रहा है। जो कि गैर कानूनी है।

धरने में सीटू राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, जिला सचिव बाबू राम, बालक राम, मदन लाल , दलीप सिंह, पंकज, धनेश, गिरधारी, नीरज, सत्या देवी, पवन शर्मा, टेक चंद, क्षतिज, मनोज भी मौजूद रहे।
👉सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट वर्करज़ यूनियन अध्यक्ष मदन लाल,महासचिव दलीप कुमार,गम्मा वाटर सप्लाई वर्करज़ यूनियन अध्यक्ष नीरज कुमार एवम महासचिव गिरधारी लाल।
👉जिला सिरमौर में 46 पदों के लिए काउंसिलिंग का प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल
नाहन जिला सिरमौर में शास्त्री अध्यापकों के 46 पदों की बैचवाइज भर्ती की जाएगी, जिसकी काउंसिलिंग दो से चार मार्च, 2021 को निर्धारित की गई है। इस भर्ती में रोजगार कार्यालय संगड़ाह, पांवटा व राजगढ़ के अभ्यर्थी दो मार्च को तथा नाहन, कमरऊ व शिलाई रोजगार कार्यालय के अभ्यर्थी तीन मार्च, जबकि सराहां रोजगार कार्यालय के अभ्यर्थी चार मार्च को काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं। काउंसिलिंग उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय नाहन में प्रात: दस बजे से आरंभ होगी।
यह जानकारी प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक दया राम ने दी। उन्होंने बताया कि शास्त्री अध्यापकों के कुल 46 पदों में अनारक्षित सामान्य वर्ग के 14 पदों के लिए 2008 बैच, अनुसूचित जाति वर्ग में के आठ पदों के लिए 2014 बैच, अनुसूचित जनजाति वर्ग के एक पद के लिए 2014 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग के सात पदों के लिए 2008 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित छह पदों के लिए 2014 बैच, अनुसूचित जनजाति अंत्योदय वर्ग के चार पद के लिए 2014 बैच, अन्य पिछड़ा अंतोदय वर्ग के लिए आरक्षित दो पद के लिए अब तक के बैच, अनारक्षित सामान्य वर्ग के स्वतंत्रता सैनानियों के पौत्र व पौत्री (जीसीएफएफ) के लिए आरक्षित तीन पद के लिए 2008 बैच, अनुसूचित जाति वर्ग के स्वतंत्रता सैनानियों के पौत्र व पौत्री (जीसीएफएफ) के लिए आरक्षित एक पद के लिए 2012 बैच तक के अभ्यार्थी काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला के सभी रोजगार कार्यालयों के पात्र अभ्यर्थियों के नाम प्रायोजित किए जा चुके हैं। यदि ऐसे पात्र अभ्यर्थी जिन्हें किसी कारणवश सूचना प्राप्त नहीं हुई हो वह भी इन तिथियों को काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों की सूची, बायोडाटा फार्म, कौल लेटर व अन्य वांछित दस्तावेजों से संबंधित जानकारी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर के ब्लॉग पर भी देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक के दूरभाष नंबर 01702-224249 पर संपर्क कर सकते हैं।