गुंजन मेहरा
नैनीताल। जिले के नवनियुक्त एसपी देवेंद्र पिचा ने मल्लीताल कोतवाली में अपना कार्यभार संभालने के बाद पहली बार नैनीताल में पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने अपराध एवं यातायात को लेकर कहा कि जनपद में नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा नशे के कारोबार में लिप्त लोगो को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा की नैनीताल नगर समेत पूरे जनपद में सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। एसपी ने यातायात को लेकर कहा की मार्गो में अतिक्रमण कर यातायात अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ भी कर्रवाही की जाएगी।
देवेंद्र पींचा ने बताया कि नशे के खिलाफ नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस विभाग द्वारा दो टोलफ्री नम्बर 7519051905, 9719291929 स्थापित किये गए है। जिस पर कोई भी व्यक्ति नशे के कारोबार करने वालो की सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले को गुप्त रखा जाएगा।

उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति भ्रामक जानकारी टोलफ्री नम्बर पर न दे। भ्रामक सूचना देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।
साथ ही उन्होंने कहा जनता के साथ सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं का निराकारण करने के साथ ही जिन थानों में पुलिस फोर्स की कमी है वहां उच्चाधिकारियों के माध्यम से उसे पूरा किये जाने का प्रयास किया जाएगा।