गरमपानी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती को लेकर अब मामला तूल पकड़ने लगा है। लंबे समय से सरकारी अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ ना होने से महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं की गई तो मांग पूरी करने के लिए आन्दोलन शुरू किया जाएगा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में आसपास के गांवो के हजारों लोग निर्भर है। लेकिन अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती ना होने से दूर दराज के गांवो से ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं तथा अन्य मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूरदराज के गांवों से महिलाएं उपचार के लिए अस्पताल पहुंचती है लेकिन अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ के न होने से उन्हें उपचार के लिए हल्द्वानी, नैनीताल,अल्मोड़ा व रानीखेत जैसे शहरों का रुख करना पड़ता है । तथा इसमें पैसे के साथ साथ समय की भी काफ़ी बर्बादी होती है। अस्पताल में बेतालघाट ब्लॉक के साथ ही ताड़ीखेत व रामगढ़ ब्लॉक से कई ग्रामीण उपचार को पहुंचते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इस पक्ष में मांग उठाई है पर प्रशासन स्तर पर इसमें कोई कार्यवाही नहीं हो रही। साथ ही उन्होंने कहा की लंबे समय से सरकारी अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त होना शासन- प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता हैं। इसलिए ग्रामीणों ने अपनी मांगे पूरी ना होने पर सड़क पर उतर कर उग्र आन्दोलन करने कीचेतावनी दी है।
इस दौरान व्यापारी नेता बिशन जंतवाल, पूरन लाल साह, दिनेश बिष्ट, संजय बिष्ट, फिरोज अहमद, महिपाल सिंह बिष्ट, नंदन सिंह, कुंदन सिंह, महेंद्र सिंह बिष्ट, विरेंद्र सिंह बिष्ट, मोहन सिंह, शिवराज सिंह बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।