नैनीताल / भीमताल। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चनोतिया ने भीमताल व नौकुचियाताल व सातताल झीलों के किनारे टूटी सड़को को दुरस्त करने को लेकर ज्ञापन सौपा।

जिलाधकारी को ज्ञापन देते उन्होंने अवगत कराया कि बीते सितंबर माह में बरसात के समय भीमताल झील के साथ साथ सातताल की सड़कों की दीवारें क्षतिग्रस्त हुई थी। लेकिन अब तक उन दीवारों को लोनीवि द्वारा दुरुस्त नहीं किया गया। जिस कारण आधी झील हल्द्वानी- भीमताल वाली सड़क पर आ चुकी है और सड़क टूटने से यहां पर हमेशा जाम की स्थिति रहती है और अब पर्यटन सीजन आने को है। कई बार सड़क की टूटी दीवारों को दुरुस्त करने के लेकर लोनिवि विभाग से मांग की जा चुकी है लेकिन अब तक विभाग की आँखों से पट्टी नही उतरी। उन्होंने जिलाधिकारी से लोनिवि विभाग को सड़कों को दुरुस्त कराने के लिए निर्देश जारी करने मांग की है।