नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया जिसमें एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बढ़ते विवाद को रोका और दोनों पक्षों पर शांति भंग करने पर कर्रवाई की।
मिली जानकारी के मुताबिक नैनीताल के मल्लीताल डीएसए मैदान में साइकिल चलाते हुए दो किशोर आपस में एक दूसरे टकरा गए और दोनों में आपस में विवाद हो गया विवाद बढ़ते गया तो दोनों हाथापाई में उतारू हो गए। वही एक किशोर की तरफ से उसके दोस्त विकास कुमार ने दूसरे किशोर की जमकर पीट दिया जिस पर दूसरे किशोर के दोस्त अर्जुन कुमार व शामिन ने विकास और उसके दोस्त को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान हाथापाई इतनी बढ़ गई कि विकास कुमार बुरी तरह से जख्मी होकर घयाल हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने काफी मशक्कतों के बाद दोनों पक्षों को शांत करवाया।

मल्लीताल कोतवाली एसआई हरीश सिंह ने बताया कि तीनों युवकों का मेडिकल करवाया और विकास कुमार पर 107/16 पर कार्रवाई की गई। वहीं अर्जुन कुमार व शामिन पर सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया। देर शाम दोनों को कोर्ट में पेश कर जमानत पर छोड़ दिया गया।