नैनीताल। जिले की नवनियुक्त एसएसपी के निर्देशन के बाद शुक्रवार को मल्लीताल कोतवली में कोतवाल अशोक कुमार के नेतृत्व में क्राइम समीक्षा बैठक की गई। जिसमें कोतवाल अशोक कुमार ने सभी पुलिस कर्मियों को अहम निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने समस्त विवेचकों का ओआर लिया। साथ ही उन्होंने थानों में आने वाले समस्त प्रर्थना पत्रों को जल्द निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। साथ ही काफी समय से लंबित पड़े मामलों को भी जल्द निस्तारित करने के भी आदेश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने शहर में बढ़ती यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के लिये सक्रियता दिखाने के भी आदेश दिये।

साथ ही उन्होंने शहर में पर्यटकों के साथ नियमों का उल्लंघन करने पर सख्ती दिखाते हुए चालनी कर्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में कोतवाल अशोक कुमार,एसएसआई कश्मीर सिंह एसआई सोनू बाफिला, नरेंद्र कुमार,पुष्पा बिष्ठ,ललित कांडपाल,कांस्टेबल शाहिद अली आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।