गुंजन मेहरा
नैनीताल। बीते 11 दिसंबर को चिनार संस्था द्वारा ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें 35 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया प्रतियोगिता के परिणाम भी ऑनलाइन ही घोषित किए गए जिसमें 4 वर्गों में प्रतिभा को बांटा गया।
शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में चिनार संस्था द्वारा अव्वल प्रतिभागियों को पर्यावरणविद इतिहासकार प्रोफेसर अजय रावत द्वारा सर्टिफिकेट व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं में माउंटेन लैंडस्केप में प्रथम स्थान हिमांशु जोशी, दूसरा स्थान अमित साह व तीसरा स्थान में रमेश पांडे ने हासिल किया। वही जंतु विविधता वर्ग में प्रथम स्थान रमेशन पांडे , दूसरा कर्मा सोनल व तीसरा देवेंद्रसिंह, चौहान ने हासिल किया ।

इस दौरान पादप विविधता वर्ग में पहला स्थान अमित शाह ने दूसरा स्थान देवेंद्र ने व तीसरा स्थान हिमांशु जोशी ने हासिल किया। वही चौथे वर्ग में एग्रीकल्चर बायो डायवर्सिटी में हिमांशु जोशी प्रथम, अमित शाह दूसरे व कर्मा सोनल तीसरे स्थान में रहे।
वही सांत्वना पुरस्कार के तहत विनीता वर्मा अभिषेक चम्याल व आशीष पंडित को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस दौरान कुंदन बिष्ट, अरुण कुमार शाह, घनश्याम,धीरज जोशी, संतोष कुमार दीपक बिष्ट, शैलेंद्र बिष्ट, आदि मौजूद रहे।