नैनीताल। अन्य स्थानों से नैनीताल आने वाले पर्यटक सब नैनीझील की सुंदरता व अन्य पर्यटन स्थलों की सुंदरता को निहारने के साथ साथ अब तल्लीताल के रिक्शा स्टैंड पर पहाड़ी शैली का भी लुफ्त उठाएंगे। जिला प्रशासन ने अब नैनीताल शहर का विकास कर शहर को और भी सुंदर बनाने की कवायद शुरू कर दी है।

जिले के नवनियुक्त जिलाधकारी धीराज गर्ब्याल ने अपना चार्ज लेने के एक सप्ताह के अंदर ही अपनी एक्टिविटी दिखानी शुरू कर दी है। शहर को पर्यटकों के लिए विकसित करने की कवायद उन्होंने शुरू कर दी है जिसमें पहले चरण पर तल्लीताल व मल्लीताल रिक्शा स्टैंड पर पर्वतीय शैली बनाई जाएगी जिसका कार्य एक महीने के अंदर कार्य शुरू कर विकसित किया जाएगा जिसके बाद शहर के अन्य स्थानों को विकसित किया जाएगा।
जिलाधकारी ने बताया कि तल्लीताल व मल्लीताल रिक्शा स्टैंड पर कार्य कर सुंदरीकरण की योजना तैयार की गई है।