नैनीताल । पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को आज दो साल हो गए है, जहाँ एक ओर शहीदो कों भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जा रही है तो वहीं दूसरी और आम आदमी युवा मोर्चा ने रविवार कों पुलवामा शहीदों के लिए बी. डी. पांडेय अस्पताल में एक रकदान शिविर लगाया गया।

इस दौरान डॉ प्रियांशु ने बताया कि करीब 10 युवाओं द्वारा आज रक्तदान किया गया है इससे जरुरतमंदो कों मदद मिलेगी उन्होंने कहा कि आज युवा वर्ग बढ़ चढ़ कर रक्तदान कों आगे आ रहा है ये एक अच्छा संकेत हैं उन्होंने सभी युवाओं का आभार जताया हैं ।
इस मौके पर राहुल, अरनान अंसारी, निखिल, समीर, शनि सेनवाल, प्रियांशु कुमार, नीलेश भंडारी आदि मौजूद रहें ।