नशे के कारोबारियों पर अब लगेगा लगाम :- एसएसपी

नशे के कारोबारियों पर अब लगेगा लगाम :- एसएसपी

 

नैनीताल। नवनियुक्ति एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने जनपद में बढ़ रहे नशे के कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए टोल फ्री नंबर 7519051905, 9719291929 पर लोगों से जानकारी देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नंबर पर जानकारी देने वाले व्यक्तियों की गोपनीयता रखी जाएगी साथ ही शहर में पांच पुलिसकर्मियों की विशेष टीम गठित कर दी गई है।

पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने पत्रकार वार्ता के दौरान लगातार बढ़ते नशे के बारे में चर्चा की उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा 35 हजार से अधिक पंपलेट छपवाए है जल्द ही इनका वितरण लोगों के बीच में किया जाएगा उन्होंने बताया कि साइबर अपराध से जुड़े मामलों को 112 नंबर पर पीड़ित व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकता है जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाएगी। वही साइबर ठगी के शिकार हुए पीड़ित अब 112 नंबर पर शिकायत कर सकते हैं, जिस पर तुरन्त कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *