नैनीताल। नैनीताल न्यायलय में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत लेने के आरोपी को नैनीताल पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश के बिजनौर के चांदपुर से गिरफ्तार कर नैनीताल लाया गया।

बता दें कि तल्लीताल थाने में पंजीकृत अपराध में पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त महिपाल सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम स्याऊ थाना चांदपुर बिजनोर उ प्र का नैनीताल गैंगस्टर न्यायालय में चल रहा है जिसमे गैंगस्टर एक्ट के आरोपी तौफीक कुरेशी की 50 हजार की जमानत ली थी, न्यायालय द्वारा जब इनके जमानत प्रपत्रो की तस्दीक चांदपुर तहसीलदार से कराई तो अभियुक्त की हैसियत कम निकली जबकि अभियुक्त उपरोक्त व मुकदमे में पैरोकार जावेद अहमद द्वारा फर्जी हैसियत प्रमाण पत्र बनाकर मा. न्यायालय प्रेषित कर दिया था जिसके पश्चात मा. न्यायालय द्वारा अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना तल्लीताल में FIR NO. 45/20 धारा 420/467/468/471/120B दर्ज कराया था। अभियुक्त को कल रात्रि एस आई दीपक बिष्ट व राजकुमार द्वारा चांदपुर से गिरफ्तार किया गया जिसे मा न्यायालय पेश कराया जा रहा है।