नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल में सुबह-सुबह एक बुजुर्ग झील में छलांग लगा दी रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल कर्मियों को दी तत्काल मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने अभियान चलाकर बुजुर्ग का शव बरामद कर लिया जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया बुजुर्ग की आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार 76 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष की पहचान फिदा हुसैन मूल रूप हुई है। जो जम्मू कश्मीर की रहने वाले है वर्तमान में बहुत तल्ला कृष्णापुर में 2012 से रह रहे थे इस दौरान उनका लगातार नैनीताल आना जाना रहता था। नैनीताल घर पर वह इन दिनों अकेले रह रहे थे सोमवार तड़के लगभग 7:30 बजे ठंडी सड़क क्षेत्र में वॉक कर रहे मयंक रावत व अनिल ने पाषाण देवी मंदिर के पास किसी को छलांग लगाते हुए देखा मौके पर पहुंचे युवकों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी मौके पर पहुंचे एसआई हरिश सिंह एसएसआई कश्मीर सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने जल पुलिस व दमकल कर्मियों को भी इसकी सूचना दी काफी देर तक रेस्क्यू टीम ने नैनी झील में के शव को तलाशा करीबन 2 घंटे बाद बुजुर्ग का शव बरामद कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार बुजुर्ग के कंधों पर पत्थर से भरा हुआ एक बैग बरामद हुआ है आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग ने पत्थर का बैग बांधकर नैनी झील में छलांग लगाई जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया है फिलहाल पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है वही पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दे दी गई है।