अभिनेता रोनित रॉय के मन को छू गई पूजा की ऐपण कला

नैनीताल।कला के प्रति लगन हो और हाथों में चित्रकारी का हुनर तो सफलता दूर नहीं होती। पूजा की ऐसी ही कला को देख सिने जगत अभिनेता रोनित रॉय भी हुनर के कायल हो गए और पूजा को खुद मिलने बुला लिया। करीब 10 मिनट की ये छोटी सी भेंट पूजा के लिए यादगार पल बन गए तो वहीं दूसरी ओर रोनित रॉय भी पूजा के हुनर की प्रसंशा किए बिना नहीं रह सके। आखरी में कुमाऊंनी ऐपण उकेरी गई केतली और फोटो फ्रेम तोहफ़े में पाकर उन्होंने खुद के इंटरनेट मीडिया अकाउंट में इनकी तस्वीरे साझा करने की बात कहीं। जिससे उनके जान पहचान वाले भी देवभूमि की पारंपरिक लोककला ऐपण से रूबरू हो सकें।

मूल रूप ओखलकांडा के भीड़ापानी निवासी पूजा पडियार कुमाऊं विश्विद्यालय में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट की छात्रा हैं। अपनी मां और दादी को शुभ अवसरों पर देहरी पर ऐपण बनाते देख उन्हें कला की दुनिया मे आने की प्रेरणा मिली। जिसके बाद उन्होंने घर पर तीज त्योहारों पर ऐपण उकेरना शुरू किया। समय बीतने के साथ ही कला प्रेम बढ़ा और हाथों में ऐसा हुनर आ गया कि अब यहीं ऐपण उनकी पहचान बन चुका है। जिससे देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी उनके उकेरे ऐपण की मांग होने लगी है।

पूजा बताती हैं कि बीते दिनों उन्हें एक वेब सीरीज की शूटिंग के सिलसिले में सिने अभिनेता रोनित रॉय के नैनीताल में होने की जानकारी मिली। जिस पर उन्होंने रोनित रॉय के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैसेज कर मिलने की इच्छा जताई। रोनित रॉय भी पूजा के अकाउंट में उकेरी कलाकृतियों को देख इतना प्रभावित हुए की उन्होंने पूजा को मिलने बुला लिया।

पूजा ने बताया कि रविवार को उन्होंने रोनित रॉय से रैमजे अस्पताल में चल रही शूटिंग के दौरान मुलाकात की। इस दौरान करीब 10 मिनट तक उन दोनों के बीच ऐपण और उसके काम को लेकर चर्चा हुई। पूजा ने बताया की रोनित रॉय का व्यक्तित्व बेहद मिलनसार है।जिसके बाद उन्होंने रोनित को ऐपण उकेरी हुई चाय की केतली और फोटो फ्रेम सौगात में दिया। उपहार पाकर रोनित ने भी उनके उकेरे ऐपण को खुद के इंटरनेट मीडिया अकाउंट में साझा करने की बात कही।
साथ ही पूजा ने उम्मीद जताई की उन्हें ऐसे ही लोगो का सहयोग मिलता रहा तो उनका यह प्रयास लोकल से वोकल की ओर बड़ सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *