नैनीताल। नैनीताल में बीते एक साल से बंद पड़े रोप वे की सैर के लिए पर्यटकों को अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
बता दें कि तकनीकी खराबी आने की वजह से बीते वर्ष फरवरी माह में सवारियों से भरी रोप वे ट्रॉली बीच में ही फस गई थी जिस पर निगम के कर्मियों ने रेस्क्यू कर सवारियों को रस्सी के सहारे नीचे उतारा था। बीते वर्ष मार्च के समय से निगम ने इसकी मरम्मत कार्य करवाना शुरू करवा दिया था लेकिन लॉक डाउन होने की वजह से बाहर से आने वाले जरूरी उपकरण नहीं आ पाए जिसके वजह से सभी कार्य रुक गए।

निगम के एमडी रोहित मीणा ने बताया कि रोपवे का संचालन कर दिया गया है। बीते दिनों रोपवे का ट्रायल किया गया था जो की सफल रहा है जहां उन्होंने बताया है कि अगले सप्ताह तक रोपवे का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।