नैनीताल । नगर में 48 घंटों में चोरी की हुई दूसरी वारदात नगर में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी होने लगी है बीते दिनों भी बाइकों से बैटरी चुराने के मामले सामने आ चुके हैं वही मंगलवार को भी नगर में वाहनों से म्यूजिक सिस्टम व बैटरी आदि चोरी की घटनाओं का सिलसिला अब तक जारी है नगर के तल्लीताल थाना क्षेत्र में चोरों ने पुलिस की 48 घंटों के अंदर ही चोरी की दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार कमलासन कंपाउंड के पास रहने वाले राजकुमार ने अपनी अल्टो कार को अपने ही घर के बाहर रोड पर पार्क किया हुआ था जब सुबह के समय उनके भाई द्वारा कार को क्षतिग्रस्त अवस्था में देखा गया तो उन्होंने कार की चेकिंग की इस दौरान उनकी कार से म्यूजिक सिस्टम गायब मिला जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को इसकी शिकायत की मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का मुआयना किया।
तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इससे पहले भी चोरों ने इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था तब उनके खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ लेकिन नगर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तफ्तीश शुरू कर दी है।