नैनीताल। नगर में लगातार बढ़ रहे पानी के बिलों को लेकर प्रंतीय व्यापार मंडल मल्लीताल के व्यपारियों में काफी रोष है। जिसको लेकर व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी के नेतृत्व में व्यापारियों ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन किया।
मंगलवार को मल्लीताल के रामलीला मैदान के समीप व्यपारियों ने बढ़ रहे पानी के बिलों को लेकर अधिशासी अभियंता जल संस्थान का विरोध कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रंतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी ने कहा की बढ़ रहे पानी के बिलों को लेकर अधिशासी अभियंता को भी ज्ञापन दिया है।
धरना प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि नैनीताल शहर में जल संस्थान नैनीताल द्वारा प्रेषित पानी के बिलों में घोर अनियमितताएं व्याप्त हैं। विभाग द्वारा समय पर मीटरों की रीडिंग नही की जाती जिस वजह से पानी के बिल हजारों व लाखों में मनमाने ढंग से दिए जा रहें हैं। जिससे नगर के कई गरीब परिवार प्रभावित हो रहें हैं व व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

उन्होंने कहा कि सरकारी विभाग की यह व्यवस्था खुली लूट का परिचायक है। जिससे नैनीताल के व्यापारियों सहित आम जनमानस में विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति काफी रोष है। उन्होंने कहा कि अभी तक नैनीताल शहर में पानी को लेकर ऐसी कोई समस्या दिखी नही है।
किशन नेगी ने कहा कि जल संस्थान मीटरों की रीडिंग की व्यवस्था को दुरुस्त करें, अन्यथा कर्मचारियों के तत्काल हटाया जाए। जल संस्थान जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नही किया गया तो प्रांतीय व्यापार मंडल नैनीताल शहर की जनता विभाग विरुद्ध आंदोलन करने में विवश हो जाएगा।
इस दौरान महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल,उपाध्यक्ष रहीश खान,महिला उपाध्यक्ष भारती कैड़ा,उपसचिव परीक्षित साह, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ छेत्री, उपाध्यक्ष राजेश वर्मा आदि ब्यापारी मौजूद रहे।