नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में 2018 से बाइक चोरी मामले में कोर्ट में पेश न होने पर बाइक चोर वारंटी को नैनीताल पुलिस व उत्तर प्रदेश पुलिस ने हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया । जहाँ उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

बता दें कि 2018 से दोपहिया वाहन चोरी के मामले सामने आया था जिसमे ने पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी थी। खोजबीन के दौरान पुलिस ने हापुड़ निवासी राजीव को बाइक के साथ गिरफ्तार जेल भेज दिया था। जिसके बाद युवक जमानत पर छूट कर बाहर आ गया वही लगातार पुलिस द्वारा युवक को संबंध भेजे जा रहे थे। इसके बावजूद भी वह कोर्ट में पेश होने नहीं आया। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ वारंट जारी कर दिया। एसआई नरेंद्र कुमार व कॉन्स्टेबल संजय कुमार ने आरोपी राजीव को हसनपुर थाना हाफिजपुर जिला हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया।
वही एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।