48 घंटों में दो चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन किशोरों को तल्लीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार
नैनीताल। नैनीताल शहर में बीते शनिवार से चोरी की वरतदाते सामने आ रही थी, जिसमे सड़क किनरे खड़े वाहनों से बैटरी व म्यूजिक सिस्टम चोरी होने के मामले में पुलिस ने 3 किशोरों को गिरफ्तार किया है साथ ही उनके पास से चोरी किया हुआ सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया।
ज्ञात हो कि बीते दिनों नगर के तल्लीताल मेविला कम्पाउंड से एसआई की बाइक समेत तीन बाइकों से बैटरी चोरी व कार के शीशे तोड़ समान चोरी करने का मामला सामने था वही मंगलवार को कमलासन कम्पाउंड क्षेत्र में रहने वाली राज कुंवर की कार से चोरो ने गाड़ी का शीशा तोड़ म्यूजिक सिस्टम चोरी कर लिया था। इन चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर के रखा हुआ था वहीं और 48 घंटे बीते नहीं थी कि चोरों ने चोरी की एक और घटना को अंजाम दे दिया था।

जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर चोरों की खोजबीन शुरू कर दी थी।
मामले की जांच कर रहे एसआई दीपक बिष्ट ने मंगलवार को भवाली रोड पुरानी चुंगी से कट्टो में सामान ले जा रहे हैं तीन नाबालिगों को रोका पुलिस को देख किशोर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया । किशोरों के पास मौजूद बैग व कट्टे मीले जब पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से मोटरसाइकिल की 3 बैटरी 3 म्यूजिक सिस्टम एक बेस ट्यूब चार छोटे स्पीकर एक बड़ा स्पीकर बरामद हुआ।
तल्लीताल एसओ विजय महता ने बताया कि तीनों किशोरों को परिजनों को सौप दिया है बताया कि तीनों को न्याय बोर्ड पर पेश किया जाएगा