टिहरी झील महोत्सव का सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया शुभारंभ

संवाददाता, टिहरी: टिहरी झील महोत्सव का सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोटी कॉलोनी में विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने देव डोलियों के दर्शन करते हुए चमोली आपदा में मृतकों की शांति के लिए प्रार्थना की। महोत्सव के पहले दिन सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने पैराग्लाइडिंग पहरा जंपिंग का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झील महोत्सव से टिहरी और उत्तराखंड के पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा अब हर साल बसंत पंचमी पर टिहरी झील महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने मेले को नोटिफिकेशन कर दिया है। झील महोत्सव में सेना, बीएसएफ, आईटीबीपी के जवान साहसिक खेलों में करतब दिखाएंगे।

अगले साल महोत्सव को और भव्य किया जाएगा। इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध यूनियाल, प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक विजय पंवार, डॉ धन सिंह नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूडी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *