कैदियों के लिए बेहतर होगी जेल :- एसपी

कैदियों के लिए बेहतर होगी जेल :- एसपी

हल्द्वानी। हल्द्वानी जेल के नवनियुक्त अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने जेल में बंद कैदियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए उनको मुख्यधारा से जोड़ने का काम शुरू कर दिया है, हल्द्वानी स्थित अपने कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए एसपी जेल प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि संख्या के हिसाब से हल्द्वानी की जेल में बड़ी संख्या में कैदी है, इनसे उन्होंने बारी-बारी से मुलाकात की है और उनको जेल में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर बातचीत की, कैदियों की बेहतरी के लिए जेल में प्रयास किए जाएंगे, जेल में बंद कैदियों के लिए योग शिविर से लेकर उनकी काउंसलिंग भी की जाएगी साथ ही जो कैदी जेल के अंदर किसी प्रतिभा के धनी हैं तो उनके लिए भी खास इंतजाम किए जाएंगे, जैसी सामाजिक संस्थाओं एवं एनजीओ के साथ मिलकर जेल के अंदर हस्तशिल्प वाली वस्तुएं बनाई जाएंगी, ताकि उनको बाजार में बेचकर कैदियों की आर्थिकी को भी मजबूत किया जा सके, साथ ही आने वाले गर्मी के सीजन को देखते हुए हल्द्वानी जेल से कुछ कैदियों को नैनीताल जेल शिफ्ट किया जाएगा, जिसके लिए वह शासन स्तर पर अधिकारियों से बातचीत भी करेंगे। जेल के नवनियुक्त प्रह्लाद नारायण मीणा के कहा वह हमेशा विभाग के लिए कुछ नया करने की सोच रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *