हल्द्वानी। हल्द्वानी एफटीआई सभागार में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ संवाद स्थापित किया, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा हमेशा से संवाद के कार्यक्रम करती रही है पर आज उनके रात्रि प्रवास के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से हर मुद्दे पर बातचीत की गई है, वही सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि गैरसैंण में सरकार अपना बजट रखेगी 4 मार्च को सरकार सदन के पटल पर बजट रखने जा रही है। गैरसैण के विकास को लेकर प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास के कार्य को करना सरकार की प्रतिबद्धता में शुमार है, वही चमोली आपदा पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि आपदा में अभी तक रेस्क्यू टीम ने 61 शवों को बरामद कर लिया है, शवो को निकालना आज भी बड़ी चुनौती है, जिस पर लगातार काम किया जा रहा है। भविष्य में सरकार इन जगहों पर किस तरह से बेहतर काम कर सकती है इस पर भी अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।

वही राज्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि 18 मार्च को सरकार के 4 साल पूरे हो रहे हैं, सीएम अभी तक 9 जिलों का भ्रमण कर चुके हैं, सरकार के मंत्री भी लगातार जनपदों में भ्रमण कार्यक्रम करने में लगे हुए हैं, ताकि विकास से जुड़े तमाम कार्यों को पूरा किया जा सके और पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित किया जा सके, वहीं नैनीताल विधायक संजीव आर्य और केएनवीएन के उपाध्यक्ष रेनू अधिकारी का कहना है कि मुख्यमंत्री लगातार विधायकों और जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत करके उनके क्षेत्र और उनके विभाग से जुड़ी समस्याओं को सुन रहे हैं और यह कोशिश की जा रही है कि रुके हुए विकास के कार्य और भविष्य में होने वाली कार्ययोजना के लिए अधिक से अधिक बजट को पूरा किया जा सके और काम किया जा सके।