हल्द्वानी। हल्द्वानी के कटघरिया में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत,केएमवीएन की उपाध्यक्ष रेनू अधिकारी और हल्द्वानी मेयर जोगिंदर रौतेला ने शहर वासियों को गैस पाइप लाइन योजना की एक बड़ी सौगात दी है आज संयुक्त रूप से गैस पाइप लाइन योजना का शिलान्यास किया गया इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि इस योजना से आम आदमी को लाभ होगा और लोगों के दिन रात गैस के सिलेंडर पर आने से मुक्ति मिलेगी इसका काम 2 साल के अंदर में पूरा कर लिया जाएगा और आने वाले समय में इस का विस्तारीकरण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा, वही केएमवीएन की उपाध्यक्ष रेनू अधिकारी ने कहा सीएम त्रिवेंद्र रावत और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का धन्यवाद अदा किया और कहा की केएमवीएन को इसके काम मे शामिल किया जाना चाहिये।