प्रभातफेरी निकाल कर भारतीय योग संस्थान ने लोंगों को शिविर के लिए किया प्रेरित!

सात दिवसीय निशुल्क योग शिविर कल से जैन धर्मशाला में!

रोजाना योग साधको को लकी ड्रा से दिये जायेंगे पाँच पुरुस्कार

देहरादून। आज रविवार को 7:00 बजे भारतीय योग संस्थान के योग साधकों ने गांधी पार्क व घण्टाघर से राजपुर रोड पर लोंगों को प्रेरित करने के लिए जन जागरण रैली निकालकर लोगों को संदेश दिया क्या संदेश जन-जन तक पहुंचाया।

ज्ञात हो कल दिनांक 22 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक एक साथ दिवसीय निशुल्क योग शिविर श्री जैन धर्मशाला भवन, देहरादून में आयोजित हो रहा है। इस शिविर में दून घाटी के सभी योग प्रेमियों से भाग लेने का अनुरोध किया गया है कि वे 6:00 से 7:30 तक लगने वाले इस निशुल्क योग शिविर में और भारतीय योग संस्थान के शिक्षित योग शिक्षकों द्वारा योगासन और प्राणायाम कुशलतापूर्वक कराये जायेंगें। जन जागरण रैली में यह भी बताया गया कि जीवन को खुशहाल बनाने के लिए और स्वस्थ बनाने के लिए यही एक ऐसा एकमात्र उपाय है जो हमें स्वस्थ रहकर अपने परिवार एवं अपने समाज को स्वस्थ रखता है।

यह शिविर जनरल मर्चेंट एसोसिएशन एवं भारतीय योग संस्थान की उत्तराखंड इकाई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहा है इस शिविर में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल जी दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करेंगे।

योग शिविर में भाग लेने वाले समस्त साधकों व योग प्रेमियों को एक प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

गीता वर्मा जी यह बताइए यह शिविर जो है किनकिन उद्देश्यों को लेकर लगाया जा रहा है?
– भारतीय योग संस्थान कभी हमसे कोई शुल्क नहीं लेता।
हम चाहते हैं अधिक से अधिक हम इसका प्रचार करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस योग शिविर का लाभ लें और प्रतिदिन सहभागिता कर अंतिम दिन लकी ड्रा में इनाम पायें।
-(?)- शिविर के अलावा भी आप सभी लोग ऐसे रोज योग कराते हैं?
यहाँ 36-37 केंद्र जगह जगह खुले हुए हैं और हम नए-नए केंद्र खोल रहे हैं। हम योग शिक्षक भी इन्हीं साधकों में से तैयार करते हैं। हमारा यही उद्देश्य रहता है कि हम इसको अधिक से अधिक इसका प्रचार करें!

सुधीर वर्मा जी प्रधान पश्चिमी जिला देहरादून से सवाल – इस योग शिविर में बढ़ चढ़ के देहरादून जनरल मर्चेंट एसोसिएशन एवं भारतीय योग संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में यह आयोजन कर रही है, आपका इसका मुख्य उद्देश्य क्या है ?
– आप किसी भी काम को, कोई भी कार्य आप करते हैं किसी भी जगह अभियान चलाते हैं तो अवश्य उसका लाभ सभी को मिलता है लोंगों में चेतना और भाव जगाने पड़ते हैं तभी हमारे समाज का हर व्यक्ति हर महिला व बच्चे स्वस्थ रहेंगे। करें योग, रहें निरोग तथा जीओ और जीवन दो हमारे संस्थान का मूल मंत्र है। हम सब निस्वार्थ भाव से उसी में लगे रहते हैं।
-(?)- सवाल श्री मोहन लाल विरमानी, संयोजक व प्रान्तीय मंत्री से – क्या योग और प्राणायाम से सभी रोगों जैसे मधुमेह, वीपी (रक्तचाप) कैंसर और थायराईड व अस्थमा जैसे रोगों का भी निवारण होता है?
– जी, रोग और प्राणायाम नियमित करने से इन रोगों के साथ साथ सिर दर्द, माइग्रेन, दांत दर्द, आंखों की रोशनी व श्रवण शक्ति में भी बहुत लाभ होता है और हम नजला जुकाम से भी दूर रहतें हैं। हमारे मन भी शुद्ध और तन भी शुद्ध होता है। सभी दून वासियों से अपील है इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित हों!
-(?)- सवाल श्री विवेक अग्रवाल, प्रधान जी एम ए से – आपका मुख्य उद्देश्य क्या है?
– हम चाहते हैं हमारी दून की जनता स्वस्थ रहे निरोगी रहे और खुद योग करें तथा दूसरों को भी योग और प्राणायाम के लिए प्रेरित करे। ऐसी लिए हमने भारतीय योग संस्थान के सहयोग से इस सात दिवसीय निशुल्क शिविर का आयोजन गांधी रोड स्थित श्री जैन धर्मशाला भवन में किया है। इस योग शिविर में सातो दिन सहभागिता करने वाले योग प्रेमियों (महिला व पुरुषों) को एक एक प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा और एसोसिएशन की और से प्रति दिन योग के उपरान्त सात्विक सूक्ष्म जलपान भी कराया जाएगा।
इस योग शिविर में प्रथम दिन 22 फरवरी को राज्यसभा सदस्य श्री नरेश बंसल जी दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करेंगें। योग साधना का समय प्रातः 6 बजे से 7:30 बजे तक है। इस शिविर में सहभागिता करने वाले योग साधकों को प्रतिदिन लकी ड्रा के माध्यम से पाँच पुरुस्कार दिए जायेंगे इस प्रकार सातो दिन प्रोत्साहन स्वरूप उपहार दिये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *