नैनीताल। नगर के निकटवर्ती क्षेत्र बगड़ के दीपक मेहरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चिकित्सक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक शैलजा भट्ट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों ने अवगत कराया कि बगड़ क्षेत्र के उपकेंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए किसी भी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि बगड़ मल्ला , बगड़ तल्ला , महरोड़ा, दौनीयाखान, टुनिया व पगुट क्षेत्र के लोग 17 किलोमीटर स्वास्थ्य उपचार के लिए नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल आना पड़ता है। साथ ही कहा कि बगड़ में तीन हजार से अधिक लोग हैं जिन्हें किसी भी प्रकार की कोई प्रथमिक सुविधा उपलब्ध नही है। ग्रामीणों ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक से जल्द से जल्द गांव में स्थाई स्वास्थ्य कर्मचारी को नियुक्त करने की मांग की है।

वहीं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर बगड़ के उपकेंद्र का जायजा लकेर जल्द ही एएनएम या स्वास्थ्यकर्मी को नियुक्त करने के आदेश दिए।
इस दौरान टिका गंगोला, आशीष, नीरज सिंह, भूपेश मेहरा, लक्ष्मण सिंह, शिवराज सिंह, पंकज आर्य, किशन सिंह दानी मौजूद रहें।