महिला को भेजे गए अश्लील मैसेज, जांच शुरू

नैनीताल।नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक अज्ञात युवक द्वारा महिला को सोशल मीडिया के जरिए अश्लील मैसेज व फोटो भेजने का मामला सामने आया है। जिसकी महिला ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायत पत्र देकर अज्ञात युवक पर कार्यवाही की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार महिला ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायत पत्र देते हुए कहा कि बीते कई दिनों से उसके इंस्टाग्राम अकाउंट में एक युवक द्वारा मैसेज भेजे गए जब दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई तो युवक महिला को अश्लील मैसेज और फोटो भेजने लगा जिसका महिला ने विरोध किया तो युवक नहीं माना और फिर भी लगातार अश्लील मैसेज व फोटोस भेजता रहा। महिला शिकायत लेकर मल्लीताल कोतवाली पहुंच गई।

मल्लीताल कोतवाली के एएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत दर्ज कर ली गई है और शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *