नैनीताल- मल्लीताल पुलिस ने एनआई एक्ट में फरार चल रहे वारंटी को मंगलवार गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद वारंटी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मल्लीताल चार्टन लॉज क्षेत्र निवासी संजय खान काफी समय फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वारंटी को चैक बाउंस मामले में कोर्ट से वारंट जारी हुआ था। जिसमें वारंटी को सजा मिली थी। जिसके बाद से वारंटी काफी समय से फरार चल रहा था। जिसे मंगलवार को मल्लीताल कोतवली मैं तैनात एसआई हरीश सिंह व कांस्टेबल ललित कांडपाल ने धारा 138 एनआई एक्ट के तहत सकव गजर से गिरफ्तार कर लिया गया। जहाँ उसे कोर्ट में पेश करने के बाद हल्द्वानी जेल भेज दिया गया है।