नैनीताल- नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक महिला को अश्लील मैसेज भेजने वाले युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह महिला को नही उसके पति को मैसेज भेजता था।

जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी एक महिला द्वारा उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर युवक द्वारा महिला को अश्लील मैसेज व फ़ोटो भेजने पर महिला द्वारा मल्लीताल कोतवाली में शिकायत पत्र देते हुए युवक पर कार्रवाई की मांग की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर युवक की तलाश शुरू कर दी थी जिसके बाद देर रात पुलिस ने जू रोड से युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद कोतवली में युवक से पूछताछ की गई तो एक अलग ही मामला सामने आया। युवक ने बताया कि कुछ साल पहले उसके साथ रहने वाले युवकों ने उसके साथ अश्लील हरकत को अंजाम दिया था जिसमे बस युवक के दिल मे युवको के लिये हीन भावनाएं पैदा होने लगी। जिसके बाद से ही उसने शोसल मीडिया के माध्यम से युवकों से दोस्ती शुरू कर दी। इसी बीच उसने महिला के पति को मैसेज किये थे लेकिन अकॉउंट महिला के पास होने के चलते युवक फस गया।
वही एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि महिला द्वारा इस मामले मे कोई कार्रवाही न चाहते हुए युवक को उसके घर भेज दिया गया गई।