नैनीताल- नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाले हाईवे के पास सुबह सुबह एक कार पलट गई।इस दौरान हादसे में कार चालक अधिवक्ता बाल बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार बलड़ियाखान निवासी अधिवक्ता सुभाष जोशी बुधवार को अपनी कार से नैनीताल हाईवे से हल्द्वानी की तरफ जा रहे तभी ताकुला के पास उनकी कार के सामने से आ रहे ट्रक के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद राहगीरों की मदद से अधिवक्ता को कार से बाहर निकाला गया। हादसे में दोनो कार सवार को मामूली चोटें आई है जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।
वही एसओ विजय महता न बताया कि अधिवक्ता द्वारा किसी के खिलाफ कोई शिकायती पत्र नही दिया गया है।शिकायत के बाद ही आगे की कार्रवाही की जाएगी