नैनीताल- एनआई एक्ट में कई समय से फरार चल रहे व्यक्ति को पुलिस ने मल्लीताल बाजार से गिरफ्तार कर लिया। जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मल्लीताल गार्डन हाउस पोस्ट आफिस निवासी 50 वर्षीय अमृत लाल लूथरा के खिलाफ चैक बाउंस के मामले में न्यायालय से वारंट जारी हुआ था। जिसके बाद से ही वारंटी फरार सजल रहा था। जिसके बाद बढ़कर को एसआई सोनू बाफिला व कांस्टेबल ललित कांडपाल ने धारा 138 एनआई एक्ट में फरार चल रहे वारंटी को मल्लीताल बड़ा बाजार इंदिरा मार्किट से गिरफ्तार कर लिया।
वही मल्लीताल कोतवाल ने बताया की वारंटी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।