शिमला (वीना पाठक)। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी व एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आज कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से जिलाधीश कार्यालय तक विधानसभा परिसर में हुए घटनाक्रम पर जिलाधीश के कार्यालय के बाहर मुंह व बाजू में काली पटटी बांधकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया और महामहिम राज्यपाल को जिलाधीश शिमला के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा गया।
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने पिछले दिनों विधानसभा सत्र की शुरूआत में आपके अभिभाषण के दौरान सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों द्वारा अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए विरोध प्रदर्शन और आप से मिल कर अपनी बात रखने के दौरान हुए घटनाक्रम पर हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस आपके समक्ष इस ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात रखना चाहती है।
महामहिम, ये पूरा घटनाक्रम मीड़िया के सामने आपकी मौजूदगी में विधानसभा परिसर में हुआ, जिसमें कांग्रेस के विधायकों ने जब अपनी बात आपसे मिलकर रखना चाही तो बड़ी चालाकी से सरकार ने उसे एक धक्का मुक्की के माहौल में तबदील कर दिया और संवैधानिक पद पर आसीन विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री हंस राज ने अपने पद के उतरदायित्व और गरिमा को नजर अंदाज करते हुए एक बाहुबलि की तरह व्यवहार किया और विपक्षी विधायकों के साथ धक्का मुक्की की जो कि सबूत के तौर पर हिमाचल के सभी बडे मीड़िया हाऊस के कैमरों में कैद है। हद तो तब हो गई जब विधानसभा अध्यक्ष ने भी अपने संवैधानिक पद का गलत इस्तेमाल कर कांग्रेस के पांच विधायकों को एक तरफा कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया और इस पूरे मामले में संलिप्त रहे विधानसभा के उपाध्यक्ष और भाजपा के अन्य विधायकों पर कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई। साथ ही सरकार के इशारे पर कांग्रेस के विधायकों पर एफआईआर भी दर्ज की गई।
महोदय, कांग्रेस पार्टी एक जिम्मेदार राजनीतिक दल हैं जो हमेशा से प्रदेश के सब से बडें संवैधानिक पद पर बैठे आप जैसे महानुभावों का सम्मान करती रही है और महामहिम महोदय हम आप से उम्मीद भी रखतें है कि आप इस पक्षपातपूर्ण और एकतरफा कार्यवाही के खिलाफ हमारी बात को गम्भीरता से लेंगे और विधानसभा उपाध्यक्ष और भाजपा के अन्य मंत्री व विधायक जो इस पूरे मामले में संलिप्त थे उन पर भी कार्यवाही अमल में लाएंगे और हिमाचल प्रदेश में न्यायिक व्यवस्था की स्थापना का उदारण पेश करेंगे।
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस उक्त ज्ञापन के माध्यम से आपसे अनुरोध करती हैं कि इस प्रकरण पर कड़ा संज्ञान लेते हुए इस में शामिल विधानसभा उपाध्यक्ष तथा भाजपा विधायकों व मंत्रियों के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही करने के आदेश देकर लोकतंत्र की रक्षा करेगे।
इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव नरेन्द्र पाल बिटटू, जिला शिमला शहरी के महासचिव दलीप चैहान, महेश ठाकुर, शिमला ग्रामीण युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष धर्मेंन्द्र वर्मा, अधिवक्ता प्रशांत सेन, विनय हेटा, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव यासिन भटट, मोहित व प्रकाश कनियाल, प्रदेश सचिव सोनिया भागटा व कृतिका,एनएसयूआई शिमला जिला के अध्यक्ष योगेश ठाकुर, एचपीयू परिसर के अध्यक्ष प्रवीण मन्हास व उपाध्यक्ष रजत भारद्वाज, नितिन देस्टा, चन्दन महाजन, आशिका तथा अन्य युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद थे। एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद थे।

बढ़ाए जाएंगे कोरोना टेस्ट; सताने लगा डर, रोजाना आ रहे लगभग 50 मामले
हिमाचल में कोरोना दोबारा धीरे-धीरे लौटना शुरू हो गया है। पिछले एक से दो दिनों में हिमाचल में संक्रमण के 50 के करीब मामले आ रहे हैं, जिससे खतरे की घंटी बजती जा रही है। अगर इसी तरह हिमाचल में संक्रमण के मामले बढ़ते रहे तो नवंबर-दिसंबर वाली स्थिति में हिमाचल पहुंच जाएगा, जिससे संभलना मुश्किल हो जाएगा। पड़ोसी राज्य पंजाब में कोविड की दूसरी लहर शुरू हो गई है। यहां पर तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। बीते 15 दिन से प्रदेश में कोरोना की स्थिति सामान्य चल रही थी, लेकिन लोगों की ओर से बरती जा रही लापरवाही के चलते अब प्रदेश में इस बीमारी के रोजाना 50 या इससे ज्यादा मामले आ रहे हैं। स्कूल, कालेज व अन्य शिक्षण संस्थान खुलने से मामले और बढ़ने की आशंका लग रही है।
इधर, स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कालेज प्रशासन और सीएमओ को सतर्क रहने को कहा है। स्वास्थ्य संस्थान को सैंपल बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं और प्रतिदिन सचिवालय रिपोर्ट भेजने को कहा है। राज्य कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 281 हो गई है। इस बीमारी से प्रदेश में 982 लोगों की मौत हुई है। अगर बात हमीरपुर की करें, तो यह जिला कुछ समय पहले कोरोना मुक्त हो चुका था, लेकिन अब यहां पर एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हो गई है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में कोरोना धीरे-धीरे दोबारा पांव पसार रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा, तो दोबारा से स्थिति बेकाबू हो सकती है। कांगड़ा में कोरोना के सबसे ज्यादा 91 एक्टिव मरीज हैं। इसी तरह ऊना में 53 और शिमला में 31 एक्टिव मामले हैं। जिला लाहुल-स्पीति कोरोना मुक्त है। बीते 15 दिन से इस जिला में एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।
स्वास्थ्य सचिव बोले, लोग होने लगे हैं लापरवाह
स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि लोग कोरोना को लेकर लापरवाह होने लगे है। मास्क नहीं पहन रहे है। बीमारी के प्रति लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। अन्य राज्यों में बीमारी के मामले बढ़ रहे है। हिमाचल में भी मेडिकल कालेज प्रशासन और सीएमओ को सतर्क रहने को कहा है।
कोरोना मामले फिर 300 पार
शिमला। हिमाचल में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या फिर से 300 से पार हो गई है। प्रदेश में रविवार को कोरोना के कुल 47 नए मामले सामने आए हैं। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 318 हो गई है। रविवार को सबसे ज्यादा 26 मामले कांगड़ा जिला में सामने आए हैं, जबकि ऊना में 12, सोलन में सात तथा सिरमौर में दो नए मरीज मिले हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि प्रदेश में रविवार को कोरोना के चलते कोई भी मौत नहीं हुई है। अब तक प्रदेश में 58 हजार 645 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 57332 ठीक हो चुके हैं, जबकि 982 की मौत हुई है।