नैनीताल- नगर के समीपवर्ती क्षेत्र कैलाखान के पास एक आउटहाउस मे शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई।जिसमे लाखो का सामान जलकर राख हो गया।

बता दे कि कैलाखान स्थित छावनी परिषद् में लकड़ी के बने आउटहाउस में मंगलवार को शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता की आग ने पूरे आउट हाउस को अपनी चपेट में लिया। जिसमे 6 परिवारों का सामान जलकर राख हो गया। वही घर मे रखे सिलेंडरों की वजह से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।जिसके बाद स्थानीय लोगो ने दमकल कर्मियों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुचे दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू नही पाया जा सका।
आउटहाउस में रहने वाली रितु सोनकर ने बताया कि घर मे शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई।उन्होंने बताया कि आउट हाउस काफी पुराना है और लड़की का बना हुआ है।कोई कुछ समझ पाता आग ने पूरे आउट हाउस व उसके आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया।जिसमे रितु ने बताया कि उनका लाखो का समान जलकर राख हो गया। जिसमे सोना,चांदी व कई कीमती सामान मौजूद थे।
वही पीड़ित परिवार के पास मौके पर पहुचे पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने प्रभावित लोगों को सहयोग करने का आश्वासन दिया है।