बेतालघाट – खेल निदेशालय की ओर से 1 मार्च से 6 मार्च तक हल्द्वानी के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय फुटबॉल के लिए नैनीताल टीम घोषित कर दी गई है
ओपन बालक वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता के लिए 15 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है जिसमे बेतालघाट से अर्जुन सिंह पिनारी का भी चयन राज्य स्तरीय टीम के लिए हुवा। अर्जुन का नाम चयन होने पर उनके कोच नवीन भण्डारी और बेतालघाट के समस्त क्षेत्रवासियों ने शुभकामनाएं दी है।

साथ ही पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दलीप सिंह नेगी, सुरेश आर्य उपप्रधान चापड़, भावना पड़ियार ग्राम प्रधान चापड़, जिला पंचायत सदस्य मंजू आर्य, तारा सिंह भण्डारी जिला मंत्री भाजयुमो, देव पडियार, खुशाल काका, मुकेश रावत आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी।