संवाददाता, रुड़की। हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के जहाजगढ़ गांव के पास ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर बाइक सवार राजमिस्त्री और उसके साथी की मौत हो गई। हादसा सोमवार देर रात हुआ।

कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी राजमिस्त्री बृजपाल अपने साथी सुखपाल के साथ जहाजगढ़ से रुड़की आ रहा था। जैसे ही वह गांव से थोड़ा आगे ईंट भट्टा के पास पहुंचे तो फिर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक जा टकराई। इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष पीढ़ी भट्ट ने बताया कि अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है।