गरीबों को सस्ते आवास देना पहली प्राथमिकता -: तरुण बंसल

 

 

नैनीताल। पहली बार नैनीताल पहुंचे आवास सलाहकार परिषद उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री तरुण बंसल के आगमन पर नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर तरुण बंसल का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान आवास सलाहकार परिषद उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री अरुण बंसल ने प्राधिकरण भवन में बनाए गए कार्यालय का फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान तरुण बंसल ने प्रेस वार्ता कर कहा कि उनके द्वारा सर्वप्रथम गरीबो को आवास की सुविधा देना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तरफ से 2017 में उत्तराखंड के चार जिलों में प्राधिकरण को स्थगित करने की घोषणा की है।वही उन्होंने कहा कि गरीबो को आवास की भारी समस्या है जिसके लोए उनकी पहली प्राथमिकता गरीबो को आवास देना होगा।जिसके लिए प्रधानमंत्री द्वारा आवास योजना की लागू की गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रुदपुर में 8000 अर्बन डेवलपमेंट द्वारा आवास बनाये जाने है। जिसके लोए शासन को प्रस्ताव भी भेजे गए है। उन्होंने कहा कि शहर में लगातार हो रहे अवैध निर्माण की बात अब तक उनके संज्ञान में नही थी।उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कोई अवैध निर्माण पाया गया तो उस पर लगाम लगाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, कुंदन बिष्ट, गोपाल रावत, हरीश भट्ट, योगेश रजवार, मोहन नेगी, कैलाश रौतेला, आशु उपाध्याय, गजाला कमाल, मोहित रौतेला, मोहित साह, भगवत रावत, रीना मेहरा, कलावती असवाल समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *